Ayush Awasthi Uttarakhand Topper: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के ब्रह्मखाल निवासी आयुष अवस्थी ने हाईस्कूल परीक्षा में हासिल किया राज्य में दूसरा स्थान
जहां एक ओर उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा के नाम पर बेतहाशा पलायन हो रहा है वही इन्हीं पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो अपनी कड़ी मेहनत से समूचे प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के ब्रह्माखाल निवासी आयुष अवस्थी की। जिन्होंने उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 98.60% अंक प्राप्त करके प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र के साथ-साथ अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम भी रोशन किया है।(Ayush Awasthi Uttarakhand Topper)
यह भी पढ़िए:Uttarakhand Board Topper: अंशुल बहुगुणा रहे इंटरमीडिएट के द्वितीय टॉपर
बता दें कि आयुष का सपना एनडीए पास करके सेना में अफसर बनने का है। बताते चलें कि आयुष के पिता ऑल वेदर रोड में सुपरवाइजर का कार्य करते हैं वही माता ग्रहणी है। आयुष पढ़ाई के साथ साथ खेती बाड़ी के काम भी करते हैं। आयुष तथा उनकी दोनों बहने घर से 3 किलोमीटर दूर ब्रह्मखाल में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। आयुष ने हाई स्कूल की परीक्षा प्राइवेट स्कूल सुमन ग्राममर से पास की है। आयुष अवस्थी ने जहां गणित एवं अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए वही हिंदी में 100 में से 94 अंक हासिल किए हैं। आयुष की इस सफलता से गांव तथा घर में खुशी का माहौल है वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सुमन ग्रामर के प्रधानाचार्य ने भी विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं को आयुष से प्रेरित होने के लिए कहा है।
यह भी पढ़िए:UK BOARD Topper: 10वीं में मुकुल सिलस्वाल और 12वीं में दिया राजपूत ने किया प्रदेश में टॉप