Route Plan Dehradun: थर्टी फर्स्ट पर देहरादून आने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, देहरादून पुलिस ने तैयार किया विशेष यातायात प्लान, मसूरी जाने के लिए इसी रूट प्लान का करना होगा प्रयोग
आज वर्ष 2021 का अंतिम दिन है, जाते हुए वर्ष को अलविदा कहने एवं वर्ष 2022 का स्वागत करने के लिए देश-विदेश के हजारों पर्यटक उत्तराखण्ड पहुंचने लगे हैं। ऐसे में यदि आप भी थर्टी फर्स्ट मनाने देहरादून जिले में आ रहे हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। जी हां.. देहरादून पुलिस की ओर से थर्टी फर्स्ट पर यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक क्रिसमस की तरह देहरादून पुलिस ने थर्टी फर्स्ट के लिए भी यातायात प्लान (Route Plan Dehradun) जारी कर दिया है। हालांकि पिछले बार क्रिसमस पर यातायात प्लान के बावजूद लोगों को जाम से जूझना पड़ा था, जिससे पुलिस के साथ ही यात्रियों की खूब फजीहत हुई थी। बावजूद इसके इस बार देहरादून पुलिस का दावा है कि ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए यह विशेष प्लान तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ये Tourist Place है New Year के लिए बर्फबारी से तैयार, हमेशा रहे पर्यटकों की पहली पसंद
थर्टी फर्स्ट के लिए यह है यातायात प्लान, यात्रियों द्वारा किया जाएगा इन्हीं रूट प्लान का प्रयोग:-
1) रुड़की-सहारनपुर से मसूरी जाने वाले लोग आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, कुठाल गेट होते हुए मसूरी पहुंचेंगे।
2) हरिद्वार, ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले यात्री हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर 6, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट होते हुए मसूरी पहुंचेंगे।
3) मसूरी से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा इसी प्रकार देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जाएगा। उक्त दोनों मार्ग वन वे रहेंगे ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पहाड़िया हुई बर्फ से लदालद, पर्यटक की आई बहार