Uttarakhand: वनाग्नि (Forest Fire) की चपेट में आकर महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां एक परिवार की होली की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई जब परिवार की एक महिला वनाग्नि (Forest Fire) की चपेट में आ गई और अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। महिला की मौत की खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत के साथ ही शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवाया, जिसके बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना ,जंगल की आग में जिंदा जली दो महिलाएं, मदद के लिए चिखती रही
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट क्षेत्र के मौचोरा गांव के जंगलों में इन दिनों आग लगी हुई है। बीते रोज इस आग की लपटे मौचेरा गांव तक भी पहुंच गई। गांव के कुछ लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान एक हादसा हो गया। बताया गया है कि आग बुझाने वालों में इसी गांव के रहने वाले चंद्र सिंह की पत्नी भागीरथी देवी भी शामिल थी। देखते ही देखते आग की लपटों ने उसे भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। गम्भीर हालत में परिजनों ने भागीरथी को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्कोट में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने पहले उसे सीएचसी डीडीहाट रेफर कर दिया। सीएचसी डीडीहाट से महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे एक बार फिर हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। जहां सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला छः महीने का मासूम, परिवार में मचा कोहराम