Anshul Anshika Negi Rudraprayag: भाई अंशुल ने हासिल किए 97% अंक, बने द्वितीय उत्तराखण्ड टापर, बहन अंशिका ने मेरिट सूची में पाया आठवां स्थान…
Anshul Anshika Negi Rudraprayag
उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को घोषित हो चुका है। जिसमें राज्य के नौनिहालों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर न केवल अपनी काबिलियत का परचम लहराया है बल्कि अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। वैसे तो आप उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई छात्र छात्राओं की सफलता की खबरें अब तक पढ़ चुके होंगे लेकिन अब हम आपको राज्य के दो ऐसे जुड़वां भाई बहनों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन के दम पर इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की उत्तराखण्ड मेरिट सूची में अपना स्थान पक्का किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के रहने वाले नेगी भाई बहनों की। दरअसल अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहर नगर के छात्र अंशुल नेगी ने जहां इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर समूचे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है वहीं उनकी बहन अंशिका नेगी भी इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में 95 फीसदी अंक हासिल कर मेरिट सूची में आठवें स्थान पर रही है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के पीयूष ने पिता को खोया पर नहीं खोया होंसला, बिना ट्यूशन के बने उत्तराखण्ड टॉपर
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन अभूतपूर्व उपलब्धियों को हासिल कर अपने परिजनों एवं गुरूजनों को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान करने वाले अंशुल और अंशिका, मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के क्यूडी खडपतियाखाल के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार अगस्त्यमुनि क्षेत्र के गंगानगर में निवास करता है। बता दें कि उनके पिता भरत सिंह नेगी, एक लिपिक के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी मां शारदा देवी उन्हीं के विद्यालय में शिक्षिका हैं। बताते चलें कि उत्तराखंड के दूसरे टापर बनने का मुकाम हासिल करने वाले अंशुल जहां भविष्य में वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करना चाहते हैं वहीं उनकी बहन अंशिका बड़े होकर डाक्टर बनना चाहती है। दोनों बच्चों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने कर दिया कमाल 100% अंक हासिल कर बनी टॉपर