नैनीताल(Nainital) रुट में दर्दनाक सड़क हादसा, जन्मदिन मनाकर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक (bike) दुर्घटनाग्रस्त, गहरी खाई(Ditch) में जा गिरे दोनों दोस्त..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां जाड़ों के मौसम में पाला पड़ने की वजह से हमेशा सड़क हादसे का भय बना रहता है वहीं मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार हमेशा ही मौत को दावत देती रही है। पहाड़ में अधिकांश सड़क हादसे रात के अंधेरे में ही होते हैं। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल (Nainital) जिले से सामने आ रही है जहां बीती रात एक बाइक(bike) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त दोनों दोस्त अपने किसी साथी का जन्मदिन मनाकर वापस घर की ओर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को खाई (Ditch) से निकाला। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई बोलेरो , दो लोगों की मौत अन्य घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के पनियाली गांव निवासी योगेश चौहान पुत्र संतोष चौहान और अभिषेक राणा पुत्र राजेश राणा, अपने गांव के ही दो अन्य दोस्तों कमल बिष्ट व विजय कैड़ा के साथ बुधवार रात को बाइक से जिले के ही भुजियाघाट के राजपुरा निवासी अमन पाल का जन्मदिन मनाने उसके घर गए थे। इस दौरान एक बाइक पर कमल और विजय बैठे थे जबकि दूसरी बाइक में अभिषेक और योगेश सवार थे। बताया गया है कि जन्मदिन की पार्टी मनाकर हल्द्वानी वापस लौटते समय जैसे ही अभिषेक और योगेश की बाइक भुजियाघाट के पास पहुंची कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने एक पैराफिट से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दोस्त छिटककर 15-20 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गए। पीछे से आ रहे किसी वाहन की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को खाई से बाहर निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि मृतक अभिषेक मूल रूप से बाजपुर के केलाखेड़ा का रहने वाला था, जो पनियाली में अपने मामा जमन सिंह के घर पर रह रहा था जबकि मृतक योगेश अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: पहाड़ में बारात वापसी के समय गाड़ी गिरी गहरी खाई में दो लोगों की मौत, अन्य घायल