UKSSSC PAPER LEAK NEWS: धामपुर से गिरफ्तार हुआ जूनियर इंजीनियर, उत्तरकाशी में भी एसटीएफ को मिली कामयाबी, मास्टरमाइंड हाकम का करीबी अंकित गिरफ्तार…
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण से हड़कंप मचा हुआ है। पेपर में धांधली के आरोपों की जांच कर रही एसटीएफ की टीम दिन प्रतिदिन नए नए खुलासे कर रही है। इसी क्रम में एसटीएफ की टीम ने बीते रोज एक जूनियर इंजीनियर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि इन दोनों को मिलाकर एसटीएफ अब तक 20 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। धामपुर से गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा जहां उत्तर प्रदेश जल संस्थान में कार्यरत हैं, वर्तमान में उसकी तैनाती सहारनपुर जिले में बताई जा रही है वहीं उसकी पत्नी देहरादून स्थित उत्तराखंड जल विद्युत निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है। इसके अतिरिक्त एसटीएफ ने इस मामले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत व शिक्षक तनुज के करीबी अंकित रमोला को उत्तरकाशी के नौगांव से गिरफ्तार किया है।
(UKSSSC PAPER LEAK NEWS)
यह भी पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: STF को मिली बड़ी कामयाबी, नकल सरगना का राइट हैंड गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने पेपर लीक प्रकरण से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि उत्तरकाशी के नौगांव से गिरफ्तार अंकित रमोला हाकम सिंह का बेहद करीबी था। खनन कारोबार से जुड़े अंकित के पास अभ्यर्थियों को पूर्व में गिरफ्तार निलंबित शिक्षक तनुज शर्मा के घर ले जाने की जिम्मेदारी थी। एसटीएफ की पूछताछ में अंकित ने बताया कि हाकम सिंह के कहने पर अभ्यर्थियों को एकत्र किया और पेपर याद करवाने के लिए शिक्षक के घर पहुंचाया। उधर दूसरी ओर धामपुर से गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा ने अपने फ्लैट में कुछ अभ्यर्थियों को लीक हुए पेपर के प्रश्न पत्र हल करवाए थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा से ठीक पहले रात को धामपुर स्थित इस नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई लोग इकट्ठा हुए थे। जिनकी धरपकड़ के लिए एसटीएफ की टीम रवाना हो गई है।
(UKSSSC PAPER LEAK NEWS)
यह भी पढ़ें- रंग लाया युवाओं का संघर्ष, पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए UKSSSC सचिव संतोष बडोनी