Connect with us
Teacher Rajesh Chandra rishikesh

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

उत्तराखंड: यूएन वाटर ने सराही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऋषिकेश के युवा शिक्षक राजेश चंद्र की पहल

Teacher Rajesh Chandra: देवभूमि उत्तराखंड के राजेश चंद्र ने बढ़ाया प्रदेश का मान यूनाइटेड नेशन की ऑफिशल सोशल मीडिया साइट पर हुए सम्मानित

देवभूमि उत्तराखंड के युवा कला शिक्षक राजेश चंद्र यूं तो अपने कला के हुनर से हमेशा चर्चाओं में रहते ही हैं, एक बार फिर यूनाइटेड नेशन ऑर्गनाइजेशन के यूएन वाटर ऑफिसियल सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके युवा शिक्षक राजेश चन्द्र के जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को सराहा गया । यू एन वाटर कैम्पेन के तहत तीर्थनगरी भल्लाफार्म निवासी युवा शिक्षक द्वारा बनाई गई एक हमिंगबर्ड का चित्र , व अपने विद्यालय आर इन आई इंटर कॉलेज के बाल गंगा प्रहरियों के साथ मिलकर किया जा रहा ईको ब्रिक प्रोजेक्ट व गंगा सफाई अभियान की तस्वीर साझा की गई ।(Teacher Rajesh Chandra)
Uttarakhand: UN Water appreciated initiative of young teacher Rajesh Chandra of Rishikesh at international level

राजेश ने बताया कि यू एन वाटर कैम्पेन यू एन वाटर कॉन्फ्रेंस 2023 का है जिसमे विश्व भर से जल संरक्षण के लिए लोगो को जनसहभागिता से जागरूक किया जा रहा है । राजेश अपने विद्यालय के बाल गंगा प्रहरी बच्चों के के साथ एक इको ब्रिक प्रोजेक्ट कर रहे है जिसमे सभी बच्चे अपने आस पास से सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे चिप्स के पैकेट इत्यादि को इक्कट्ठा कर बोतल में भर के इको ब्रिक्स बना रहे है इस से वे पैकेट जगह जगह नही फैलते और व इन इको ब्रिक्स से वे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली कुछ कलाकृतियां बनाने वाले है ।

यह भी पढ़िए: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से सम्मानित हुए कला शिक्षक राजेश चंद्र
Uttarakhand: UN Water appreciated initiative of young teacher Rajesh Chandra of Rishikesh at international level

अभी वे इस इको ब्रिक्स से एक भारतीय जलीय जीव डॉल्फिन का एक मूर्ति शिल्प बनाने में जुटे है जो गंगा व अन्य नदियों में प्लास्टिक न फेकने के लिए लोगो को जागरूक करेगा इस प्रोजेक्ट में राजेश के साथ गंगा प्रहरी मनोज निषाद विकास , सुमित व विद्यालय के वे विद्यार्थ की टीम है जिन्हें भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून में बाल गंगा प्रहरी की ट्रेंनिग दी गयी है जिस से ये छात्र छात्राएं अपने वन्य जीवों व नदियों के संरक्षण करने हेतु जागरूक किया जाता है। भारतीय वन्य जीव संस्थान के निदेशक श्री. वीरेंद्र तिवारी, डीन डॉ रुचि बडोला व बाल गंगा प्रहरी कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. संगीता अंगोम जी ने विद्यालय के इस प्रयास की सरहाना की व विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने भी राजेश व प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया ।Teacher Rajesh Chandra rishikesh

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top