Nainital school bus Accident: बस का टायर फटने से हुआ हादसा, मौके पर मच गई चीख-पुकार…
राज्य के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चोरगलिया में बीस बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया है कि बस दुर्घटनाग्रस्त होकर एक दुकान में घुस गई जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उन्हें मामूली चोट लगने की बात सामने आ रही है। जबकि बस में सवार चालक परिचालक और एक सफाई कर्मचारी घायल बताया जा रहा है। भगवान का शुक्र है कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
(Nainital school bus Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में युवक की नदी में डूबने से मौत उत्तीर्ण कर चुका था SSC की परीक्षा
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक चोरगलिया पब्लिक स्कूल की बस रोजाना की तरह सोमवार को 20 बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान एकाएक बस का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पास में स्थित एक दुकान में घुस गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। एकाएक अपनी जान सांसत में पड़ी देख बच्चों के साथ ही चालक परिचालक की भी सांसें अटक गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मामूली रूप से चोटिल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि घायल चालक परिचालक और एक सफाई कर्मचारी का उपचार जारी है।
(Nainital school bus Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद घटना बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने खत्म की अपनी जीवन लीला