Utkarsh Karnataka Lieutenant army : हल्द्वानी के उत्कर्ष कर्नाटक ने ओटीए चेन्नई में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के बाद हासिल किया लेफ्टिनेंट का पद, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान….
Utkarsh Karnataka Lieutenant army : उत्तराखंड के होनहार युवाओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां के होनहार हुआ खेल कूद समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे है जो बेहद सराहनीय है। इसी के साथ यहां के काबिल युवा हर साल कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर सीडीएस परीक्षा को उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के उच्च पद को हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो बेहद गर्व की बात है। आज हम आपको हल्द्वानी के उत्कर्ष कर्नाटक से रूबरू करवाने वाले हैं जो सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर चेन्नई से पासिंग आउट होकर लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए है। जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: द्वाराहाट के तनुज बिष्ट बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया परिजनों का मान
Utkarsh Karnataka Gaulapar haldwani बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित गौलापार वर्तमान बमौरी क्षेत्र अमरावती कॉलोनी निवासी उत्कर्ष कर्नाटक ने ओटीए चेन्नई में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का उच्च पद हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल उत्कर्ष ने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से उत्तीर्ण की तत्पश्चात उन्होंने अपनी बीटेक इंजीनियरिंग की परीक्षा एप्लाइड साइंसेज संस्थान भीमताल से उत्तीर्ण की है और अब संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने यह उच्च मुकाम हासिल किया है। ललित मोहन कर्नाटक के सुपुत्र उत्कर्ष कर्नाटक कि इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की मीनाक्षी पांडे बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट माता-पिता ने सजाएं कंधों पर सितारे