निधि राणा और रमेश देवराड़ी ने पुलवामा शहीदो को समर्पित किया अपना यह गीत “ड्यूटी कश्मीर “
पुलवामा हमले में शहीदों को जहाँ कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से और चित्रकारों ने अपनी उत्कृष्ट चित्रकारी से श्रद्धांजलि दी वही उत्तराखण्ड की लोकगायिका निधि राणा और लोकगायक रमेश देवराडी ने भी उन शहीदों को अपने इस भावुक गीत से नमन किया है। वैसे तो उत्तराखंड के लोकगीतों में देशप्रेम से ओतप्रोत फौजियों के लिए आपको बहुत लम्बी गीतमाला मिल जाएगी जिसमे लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी के गीत सबसे ज्यादा हिट हुए है। लेकिन ड्यूटी कश्मीर गीत निधि राणा ने हाल ही में पुलवामा आतंकी हमलो में शहीदों को समर्पित किया है। जिसको काफी लोगो द्वारा सराहा गया।
बता दे की इस गढ़वाली गीत को संगीत दिया है राजू बिष्ट ने, गीत के प्रोडूसर है संजीव नेगी और गीत को आवाज दी है निधि राणा और रमेश देवराड़ी ने। अगर बात करे निधि राणा की तो उनके इस से पहले काफी गढ़वाली गीत निकल चुके है, और सबसे खाश बात तो ये है की उन्होंने कुमाउँनी लोकगायक ईश्वर मेहरा के साथ भी एक गीत गाया है ” त्यार मुलुक” जिसको लोगो द्वारा काफी सराहा गया। जिसमे दो प्रेमियों के मिलन के बारे में आपस में बात होती है की तुम मिलने के लिए मेरे मुलुक पिथौरागढ और बागेश्वर आना। बताते चले की मूल रूप से उत्तरकाशी निवासी लोकगायिका निधि राणा अपने गढ़वाली और जौनसारी गीतों के लिए जानी जाती है।