Vikas Pandey Champawat JE: बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं विकास, उत्तीर्ण की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर की परीक्षा….
Vikas Pandey Champawat JE: राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का परचम लहराने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं। जो उत्तराखण्ड जल संस्थान में कनिष्ठ अभियंता यानी जूनियर इंजीनियर (जेई) बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के रहने वाले विकास पांडे की, जिन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अवर अभियंता परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल कर जूनियर इंजीनियर बनने का मुकाम हासिल किया है। विकास की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की ममता बनी सहायक अभियंता(AE), उत्तीर्ण की लोक सेवा आयोग की परीक्षा
vikas Pandey ukpsc je jal sansthan आपको बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले विकास पांडे एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता प्रकाश चंद्र दिव्यांग हैं। जबकि उनकी मां चंद्र कला पांडे राजकीय इंटर कॉलेज सुई में भोजन माता है। वह मूल रूप से चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के सुई गांव के रहने वाले हैं। बताते चलें कि वर्ष 2020 में राजकीय पॉलिटेक्निक मुनाकोट से डिप्लोमा हासिल करने वाले विकास लगातार सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत रहे। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि JE की भर्ती परीक्षा के परिणामों में उन्होंने 43वीं रैंक मिली है। बताया गया है कि उनका चयन जल संस्थान में हुआ है। परिवार के सबसे छोटे बेटे की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके माता-पिता की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के शुभम बने वैज्ञानिक, वेदांती न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन इंडिया में हुआ चयन