Uttarakhand weather: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगले तीन दिनों तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी..
मौसम विभाग ने राज्य में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Uttarakhand weather) है कि आगामी तीन दिनों तक राज्य के पिथौरागढ़, चमोली तथा बागेश्वर जिले के कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आंशका मौसम विभाग ने जताई है। देहरादून मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि राज्य के के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम का यह मिजाज आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- छुटटी काटकर डयूटी को जाते आईटीबीपी के जवान की नदी में बहने से मौत
राज्य में मूसलाधार बारिश का कहर जारी, 100 से अधिक सड़क मार्ग बंद:-
राज्य में मौसम का कहर जारी है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जहां अतिवृष्टि, भूस्खलन तथा बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचाई है वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी बाढ़ का कहर बरपाया है। पिछले एक सप्ताह से लगभग रोज ही हो रही भारी बारिश से 100 से अधिक सम्पर्क मार्ग बंद पड़े हैं। पर्वतीय मार्गो में तो इन दिनों वैसे ही चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले में भी कई सड़कें मलबा आने से बंद पड़ी है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे नागणी के समीप दो दिन बाद भी नहीं खुल पाया है। उधमसिंह नगर जिले के शक्तिफार्म और सितारगंज के कई इलाकों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में तो अब लोग हल्की सी बारिश में डर और दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें:- पिथौरागढ़ में बारिश का कहर होटल हुआ जमींदोज, कई पुल बहे बहुत से मकान ध्वस्त