Uttarakhand Weather Forecast IMD : प्रदेश में आज बद्रीनाथ ,यमुनोत्री समेत कई इलाकों में बर्फबारी, एक बार फिर मौसम लेगा करवट, 17 मार्च तक बिगड़ा रह सकता है मौसम का मिजाज… Uttarakhand Weather Forecast IMD : उत्तराखंड मे मार्च के दूसरे सप्ताह में लगातार मौसम के मिजाज बदल रहे हैं जिसके चलते यहां पर कभी चटक धूप खिल रही है तो कभी बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बीते 15 मार्च को बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया था। जो एक बार फिर से सही साबित हुआ है क्योंकि आज प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश का नजारा देखने को मिला जबकि कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार 17 मार्च तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
बता दें बीते 15 मार्च को सुबह से ही अधिकांश क्षेत्रों में मौसम बिगड़ा हुआ है जिसके कारण आज बद्रीनाथ ,औली यमुनोत्री समेत, केदारनाथ , हेमकुंड साहिब जैसे कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई । जिसके कारण एक बार फिर से ठंड का एहसास हुआ। राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार नैनीताल जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आगामी 17 मार्च तक मौसम मे बदलाव देखने को मिलने वाला है । जिसके कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। हालांकि बीते शुक्रवार की देर रात से ऋषिकेश समेत कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। वहीं पौडी, टिहरी जिले के आस पास वाले क्षेत्रों में सुबह तड़के से हल्की बारिश हो रही थी। मौसम विभाग की माने तो आज उत्तरकाशी चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग जिले में हल्की-हल्की बारिश हो सकती है जबकि कई जिलो मे मौसम के शुष्क रहने का अंदेशा जताया गया है।