Chakrata Snowfall 2024 : देहरादून के चकराता के आसपास के पर्यटक स्थलों में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई शुरू, झूम उठे पर्यटक…
Chakrata Snowfall 2024: उत्तराखंड मे मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है जिसके चलते देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र के आसपास वाले इलाकों में सीजन की दूसरी बर्फबारी शुरू हो चुकी है जिसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक अपने निजी वाहनों समेत अन्य वाहनों से पहुँच रहे है । दरअसल यहां पर एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है जिसके कारण पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे है । बताते चले चकराता अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है जिसकी खूबसूरती पर बर्फ ने चार चांद लगा दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand snowfall news today: उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी….
Uttarakhand snowfall 2024 बता दें उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई थी जिसके चलते एक बार फिर से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। जी हां दरअसल सोमवार को देहरादून जिले के चकराता और मसूरी क्षेत्र के आसपास के इलाकों में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। वहीं लोखंडी मे सीजन की दूसरी बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इतना ही नहीं बल्कि जैसे ही चकराता में बर्फबारी की सूचना लोगों को मिली तो वो तुरंत बर्फबारी का आनंद लेने के लिए अपने निजी वाहनों समेत किराए के वाहनों से लोखंडी की ओर निकल पड़े।
यह भी पढ़ें- थर्टी फर्स्ट नए साल पर नैनीताल आ रहे पर्यटकों के लिए जरूरी खबर, रूट रहेगा डायवर्ट.
uttarakhand weather update बताया जा रहा है कि अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो शाम तक चकराता में अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम सहित आसपास के इलाको मे भी बर्फबारी के साथ बारिश की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। बारिश और बर्फबारी के चलते एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है जिसके कारण लोगों ने ठंड से बचने के लिए मोटे कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। इसके अलावा माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है। बताते चलें चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्र लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन, कोटी कनासर क्षेत्र में पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे है।