Uttarakhand snowfall news today: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम लेगा करवट, सूखी ठण्ड से मिलेगी राहत, बारिश व बर्फबारी की आशंका……
Uttarakhand snowfall news today: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट लेने लगा है जिसके चलते आज सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में काले बादल छाए हुए है वहीं पर्वतीय इलाकों के उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना भी बन रही है। ऐसा ही कुछ आलम आगामी 24 दिसंबर को भी देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान की माने तो आगामी 27 दिसंबर से ज्यादातर क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है जो बर्फबारी के आसार बना रहा है। यदि पर्वतीय इलाकों समेत मैदानी इलाकों में भी बारिश होती है तो सभी को कोरी ठंड से राहत मिल जाएगी जिससे खांसी, सर्दी ,बुखार जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि बारिश न होने से किसान भी चिंतित है जिसका असर सीधा खेती पर पड़ रहा है।
Uttarakhand weather news today बता दें उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट लेने लगा है जिसके चलते आज 23 व आगामी 24 दिसंबर को पर्वतीय इलाकों के उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की आशंका जताई गई है। जिससे मैदानी इलाकों समेत पर्वतीय इलाकों में सूखी ठंड से राहत मिलेगी। वही आज सोमवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं जिससे अत्यधिक ठंड व ठीठुरन बढ़ रही है। मौसम विज्ञान की माने तो आगामी कुछ दिनों मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। जबकि आगामी 27 दिसंबर से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता हुआ नजर आने वाला है जो बारिश और बर्फबारी का संयोग बना रहा है। बताते चलें बीते रविवार को राजधानी देहरादून में सुबह हल्की धुंध छाई रही जबकि अधिकांश जिलों में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। आपको जानकारी देते चले आज सोमवार को राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग, चमोली टिहरी ,पिथौरागढ़, बागेश्वर ,अल्मोड़ा के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के हिमपात की संभावना है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की बूंदाबांदी हो सकती है। गौर हो कि दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला था जिसने कुछ हद तक कोरी ठंड से निजात दिलाई थी।