Uttarakhand Weather News May: प्रदेश में एक बार फिर मौसम लेगा करवट, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी…
Uttarakhand Weather News May 2025: उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके चलते प्रदेश भर में चटक धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आज 1 मई की रात्रि से प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है जिसके कारण आज कई इलाकों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जबकि कई इलाकों में आज दोपहर से मौसम ने करवट ली है।
मौसम विभाग की माने तो आज गुरुवार 1 मई की रात्रि से उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग ,टिहरी, देहरादून, पौड़ी पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा ,चंपावत इन दस जिलों के कुछ कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं 2 मई को इन 10 जिलों के अलावा नैनीताल जिले मे भी ऐसा ही मौसम नजर आने वाला है। आगामी 3 मई कि अगर बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, टिहरी देहरादून ,पौड़ी ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर अल्मोड़ा, चंपावत इन 10 जिलों के कुछ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन और झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जो 4 मई को भी जारी रहेगा।जबकि मैदानी जिलों उधम सिंह नगर और हरिद्वार में 2 मई से 4 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसके अंतर्गत 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकदार हवाएं चल सकती हैं।