Uttarakhand weather News Today: पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में एक बार फिर से बदलेगा मौसम का मिज़ाज ,बारिश का येलो अलर्ट जारी……
Uttarakhand weather News Today
राज्य के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें बीते बुधवार को हुई बारिश के कारण उत्तराखंड के जंगलो की आग थम गई है और साथ ही भीषण गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। बारिश के चलते गुरुवार को वनाग्नि की कोई भी नई घटना दर्ज नहीं की गई है जिसके कारण वन विभाग के साथ ही सरकार ने भी राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के सोमेश्वर मे तेज मूसलाधार बारिश बनी आफत, बादल फटने से लोगों के घरों मे घुसा मलबा
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आज मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। प्रदेश भर मे बादल छाए रह सकते हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, पौड़ी ,बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल मे गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि के आसार हैं। इतना ही नहीं 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। जबकि मैदानी क्षेत्रों देहरादून उधम सिंह नगर और हरिद्वार में तेज अधड चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम बदलने के कारण मौसम विभाग ने चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े ,छाता, रेनकोट आदि लेकर आने की सलाह दी है। बता दे 13 में तक मौसम में बदलाव रहेगा साथ ही गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.02 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी……