पहाड़ों की रानी मसूरी में जल्द बनेंगी सुरंग (Mussoorie tunnel), जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही पर्यटन का विकास, नए रोजगार के भी खुलेंगे द्वार…
राज्य में विकास परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही है। राज्य के देहरादून जिले से आज एक ऐसी ही सुखद खबर सामने आ रही है जहां पहाड़ों की रानी मसूरी में 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली टनल (Mussoorie tunnel) के निर्माण कार्य का शिलान्यास आगामी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है। मिल रही जानकारी के अनुसार इसके लिए राज्य के सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने बीते बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनसे दिसंबर माह में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया है। बतौर गणेश जोशी गडकरी की ओर से उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त भी कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बनेगी देश की सबसे लंबी डबल अत्याधुनिक टनल लेन सुरंग, निर्माण कार्य हुआ शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ों की रानी मसूरी में टनल निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक आगामी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में इसका शिलान्यास होने की भी उम्मीद है। बता दें कि 4.5 किलोमीटर लंबी इस टनल के निर्माण से जहां मसूरी नगर के साथ राज्य में पर्यटन विकास को गति मिलेगी वहीं इससे मसूरी के साथ ही उत्तरकाशी जिले के निवासियों के लिए भी रोजगार की नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। इतना ही नहीं टनल के निर्माण से मसूरी के लोगों को आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।