राज्य में आज फिर सामने आया कोरोना संक्रमण का मामला, गुरूग्राम से लौटी युवती पाई गई कोरोना पोजिटिव (Corona positive)
प्रवासियों के उत्तराखण्ड पहुंचने के साथ ही राज्य में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या उछाल मारने लगी है। ताजा मामला राज्य के नैनीताल जिले का है जहां आज शाम गुरूग्राम से पहुंची एक युवती में कोरोना संक्रमण (Corona positive) की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि कोरोना संक्रमित युवती जिले के हल्द्वानी की रहने वाली है, जो बीते 10 मई को गुरूग्राम से हल्द्वानी पहुंची थी। राज्य के अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने युवती के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या भी बढ़कर अब 69 पहुंच गई है, जिनमें से 46 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। उत्तराखण्ड वापस लौटे प्रवासियों में लगातार कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से जहां जनता में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है वहीं स्वास्थ्य विभाग सहित शासन-प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड का ट्यूलिप गार्डन सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट,..होगा विश्व का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
युवती में नहीं दिखे कोरोना वायरस के कोई भी शुरुआती लक्षण:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के कमलवा गांजा निवासी एक 23 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित (Corona positive) पाई गई है। बताया गया है कि युवती बीते 10 मई को गुरूग्राम से अपने घर लौटी थी। हल्द्वानी पहुंचने पर उसे संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। सबसे खास बात तो यह है कि संक्रमित युवती में कोरोना संक्रमण के कोई भी शुरूआती लक्षण नजर नहीं आए थे परंतु युवती को गले में खराश की शिकायत थी जिसके आधार पर उक्त युवती का सैंपल सुशीला तिवारी अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद युवती को क्वारंटीन सेंटर से सुशीला तिवारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन युवती के सम्पर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: नौ माह का कोरोना संक्रमित बच्चा हुआ स्वस्थ, बना सबसे जल्दी स्वस्थ होने वाला मरीज