Medical college Almora: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बनेगा 120 बेड का एक और नया वार्ड साथ ही होगी 40 डॉक्टरों की नियुक्ति
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था से जूझ रहे राज्य के कुमाऊं मंडल के वाशिंदों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां.. अल्मोड़ा में स्थित सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल काॅलेज की दशा अब सुधरने जा रही है। बताया गया है कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल काॅलेज मे कुमाऊं के पर्वतीय जिलों के मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब कालेज में 120 बेड का एक और वार्ड बनाया जाएगा।इसके साथ ही 40 डाॅक्टरों की नियुक्ति भी की जाएगी।इस पर चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय आर्या का कहना है कि इससे कालेज में सुविधाएं बेहतर होंगी। बता दे कि वर्तमान में मेडिकल कालेज में फैकल्टी तथा डाक्टरों की कमी है। इसलिए जल्द ही लगभग 40 डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।(Medical college Almora)
यह भी पढिए:देहरादून में 9 सितंबर को मेला रोजगार 50 कंपनियां होंगी शामिल जल्द करें रजिस्ट्रेशन
40 डाक्टरों की नियुक्ति होने से एकल डाक्टर वाले विभागों में भी एक से अधिक डाक्टर तैनात हों सकेंगे। कालेज में अभी तक 330 बेड का वार्ड है।120 बेड का एक और वार्ड भी बनाया जाएगा।वहीं इसके साथ ही ओटी, आईसीयू और अन्य वार्डों के संचालन हेतु कार्यदायी संस्था से बात भी की जा रही है।वार्डों का कार्य भी जल्द ही पूरा किया जाएगा जिससे यहां समय पर सेवाएं संचालित की जा सके।वही कालेज मे मनोचिकित्सक की नियुक्ति भी कर दी गई है। मनोचिकित्सक विभाग का कार्यभार असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रुपाली ने संभाला है। वहीं चर्म रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शसांक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
यह भी पढिए:उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें, ऋषिकेश एम्स में शुरू हुई भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन