Lumpy Virus In Haridwar: हरिद्वार जिले में लंबे वायरस की चपेट में आए हजारों पशु ,35 से अधिक पशुओं की मौत
आजकल जहां पशु पक्षियों को भी अनेक गंभीर रोग लग जा रहे हैं वहीं इसी बीच एक खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां लंपी वायरस की की चपेट में हजारों पशु आ गये हैं जिनमें से लगभग 35 से ज्यादा पशुओं की मौत भी हो गई है ।पशुओं की ऐसे मौत होने से हरिद्वार जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।बता दें कि पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों से लंपी वायरस की जानकारी ली गई तथा उचित कदम उठाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए है।इसके साथ ही पशुपालन मंत्री द्वारा संक्रमित ज़ोन के लिए टास्क फ़ोर्स बनाकर बीमारी की रोकथाम के लिए 30 हजार वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया है। पहले चरण में वैक्सीन राज्य के दो जिलो हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर के लिए भेजी जाएंगी।(Lumpy Virus In Haridwar)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : सड़क पर आवारा पशु से टकराई कार इंजीनियर ने मौके पर तोड़ा दम
आइए आपको बताते है कि लंपी वायरस क्या है ?तथा कैसे फैलता है?सामान्यतः पशुओं में होने वाली लंपी एक प्रकार की स्किन डिजीज है।यह बीमारी बहुत ही तेजी से फैलती है तथा मच्छर, मक्खी, जूं इत्यादि इसके वाहक हैं।इन वाहको के काटने के पश्चात उनके द्वारा दूसरे जानवरों को काटने पर उनके खून से वायरस दूसरे जानवरों के शरीर में प्रवेश करते हैं। लंपी वायरस सीधे संपर्क में आने से भी फैलती है। इसके अलावा दूषित भोजन से भी यह बीमारी जानवरों में फैलती है।इस बीमारी से पशुओं में बहुत से लक्षण दिखने के साथ ही उनकी मृत्यु भी हो जाती है। ऐसे में लोगों के बीच डर बना है कि कही उनमें भी इसका असर न हो जाए,हालांकि एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर पीयूष रंजन के अनुसार इंसानों को इस वायरस से कोई खतरा नहीं है।