Praveen Dhyani Koblenz University: देवप्रयाग के डाॅ प्रवीण ध्यानी का जर्मनी के कोब्लेंज यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल फेलो के रूप में हुआ चयन
राज्य के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं । सरकारी ,गैर सरकारी क्षेत्रों में यहां के युवा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उच्च पदों पर चयनित होकर उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं। आज हम आपको उत्तराखंड के एक और ऐसे युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है ।जी हां हम बात कर रहे हैं देवप्रयाग के डॉक्टर प्रवीण ध्यानी की। जिनका चयन जर्मनी के कोब्लेंज यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल फेलो के रूप में हुआ है।बता दें कि प्रवीण ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई इस प्रतिस्पर्धा मे सफलता अपने पहले ही प्रयास मे हासिल की है। बताते चलें कि पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप उन्हे दी जाती है जिनके पास पीएचडी की उपाधि हो।इसके साथ ही संबद्ध विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च श्रेणी का शोध कार्य भी किया हो। डाॅ प्रवीण ध्यानी एक होनहार युवा वैज्ञानिक हैं।(Praveen Dhyani Koblenz University)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के अमित बेलवाल ने कर दिखाया ऐसा काम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम हुआ दर्ज
प्रवीण ने बायोटेक्नोलॉजी से परास्नातक की उपाधि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से हासिल की है।इसके पश्चात विज्ञान एंव तकनीकी विभाग द्वारा शोध प्रशिक्षण के लिए बायोटेक कंसोर्टियम ऑफ इंडिया बैंगलोर में उनका चयन हुआ। इसके बाद प्रवीण ने कुमांऊ विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।वर्तमान में प्रवीण ध्यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय भीमताल में बायोटेक्नोलॉजी विभाग मे प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है।डॉ प्रवीण को उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ, पश्चिम बंगाल द्वारा ’युवा वैज्ञानिक अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया है। वही इसके साथ ही स्पेन और अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में उन्होंने भारत सरकार की ओर से वैज्ञानिक व्याख्यानों में सफलतापूर्वक प्रतिभाग लिया। उनकी सफलता से परिवार तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़िए:नैनीताल की नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बनी विभा दीक्षित