Dehradun Rojgar Mela 2022 :देहरादून में 9 सितंबर को रोजगार मेला 50 कंपनियां होंगे शामिल जल्द करें रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यदि आप भी रोजगार की तलाश में है, तो यह खबर अच्छी तरह पढ़ लीजिए। जी हां 9 सितंबर को राज्य के देहरादून जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।जिसमें फार्मा से लेकर अब मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस , हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ सेक्टर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव जैसी भर्तियों के लिए लगभग 44 कंपनियां बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आ रही है। अभी तक सेवा नियोजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 9 सितंबर को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। बता दें कि इसके लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं । अभी तक 50 कंपनियां कई वैकेंसिया निकाल चुकी हैं। बताते चलें कि रोजगार मेले के लिए अभी तक लगभग 700 युवा पंजीकरण करवा चुके हैं।(Dehradun Rojgar Mela 2022)
यह भी पढिए:उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें, ऋषिकेश एम्स में शुरू हुई भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी देहरादून के परेड ग्राउंड मे स्थित सेवा नियोजन कार्यालय जाकर अपना ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि जरूरी दस्तावेजों के साथ मेले से पहले कार्यालय जाकर जमा करवाना होगा। इसके पश्चात रोजगार मेले के दौरान मूल प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट, रजिस्ट्रेशन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट फोटो व एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। जिसके बाद आप इन भर्तियों के लिए आवेदन सकते हैं। कार्यालय का मोबाइल नंबर 0135- 2653665
यह भी पढिए:Good News: दून विश्वविद्यालय में अब एमटेक की भी होगी पढ़ाई, जानिए प्रवेश की प्रक्रिया