Uttarakhand Roadways Buses Music: उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अब नहीं बजेंगे म्यूजिक सिस्टम आदेश हुआ जारी
उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब बसों में गाने सुनने को नहीं मिलेंगे। जी हां अब रोडवेज मुख्यालय के आदेश पर हल्द्वानी डिपो की करीब 15 रोडवेज बसों से म्यूजिक सिस्टम को हटा दिया गया है। बता दें कि इन 15 बसों में से 10 बसें हाल ही में डिपो को नई दी गई थीं।डिपो प्रबंधन की ओर से आदेश जारी कर चेतावनी भी जारी कर कहा गया है कि यदि प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी यदि बसों में म्यूजिक सिस्टम चलता हुआ पाया गया तो उस बस का चालान कर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि उत्तराखंड रोडवेज की हल्द्वानी डिपो से रोजाना लगभग 80 बसें दिल्ली, देहरादून समेत रूटों पर संचालित होती हैं।(Uttarakhand Roadways Buses Music)
यह भी पढ़िए:ध्यान दें ! उत्तराखंड रोडवेज की 200 बसों की इस दिन से दिल्ली में एंट्री होगी बंद
बसों की बैटरी तथा लाइट पर पड़ने वाले असर को देखते हुए रोडवेज के दून स्थित मुख्यालय द्वारा पहले से ही बसों पर म्यूजिक सिस्टम को लगाने पर पाबंदी लगाई गई है। कुछ समय से डिपो प्रबंधन को हल्द्वानी डिपो की शिकायतें मिल रही थीं कि कई बसों में पाबंदी होने के बावजूद वायरिंग काट प्रेशर हॉर्न और 12 वोल्ट अधिक क्षमता वाले म्यूजिक सिस्टम बजाए जा रहे हैं। इसके बाद डिपो प्रबंधन द्वारा पत्र जारी किया गया कि बसों में प्रेशर हॉर्न व म्यूजिक सिस्टम पर पाबंदी लगाई गई है। क्योंकि इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट जैसी तमाम दिक्कतों आ सकती है। एआरएम एसएस बिष्ट के अनुसार मुख्यालय के निर्देशों के क्रमानुसार 10 नई बसों और 5 ,6 पुरानी बसों से म्यूजिक सिस्टम हटा दिए गए हैं। वही अन्य बसों से भी म्यूजिक सिस्टम को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।