
वीरों की भूमि उत्तराखंड के युवा सेना में जाने को कितने उत्सुक रहते हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छोटा-सा राज्य होने के बाद भी उत्तराखंड का सेना में योगदान अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। आज हम राज्य के उन बेरोजगार युवाओं के लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसका इंतजार उन सभी युवाओं को बेसब्री से रहता है जो सेना में जाकर देशसेवा करना चाहते हैं। जी हां राज्य में जल्द ही एक और भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस सेना भर्ती रैली का खुलासा सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से भर्ती रैली का विज्ञप्ति जारी कर किया गया है। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह भर्ती की रैली पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में तीन जून से 17 जून के बीच आयोजित की जाएगी। जिसके लिए भर्ती से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी चार अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सेना भर्ती गढ़वाल मंडल के सभी सात जिलों के लिए आयोजित की जाएगी। तीन जून से शुरू होने वाली इस भर्ती में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक युवाओं को पहले आनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। जिसकी प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई तक हैं। जिसके बाद 19 मई को रैली में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड सेना के द्वारा जारी किए जाएंगे। भर्ती की रैली पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में तीन जून से 17 जून के बीच आयोजित की जाएगी। यह भर्ती सोल्जर जीडी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल के साथ ही नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती में सम्मिलित होने के लिए सेना द्वारा सोल्जर क्लर्क के लिए 162 सेंटीमीटर, इंडियन गोरखा के लिए 157 सेंटीमीटर एवं अन्य पदों के लिए 163 सेंटीमीटर हाइट मांगी गई है।
ऑनलाइन आवेदन करने एवं भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए देखें:
www.joinindianarmy.nic.in