बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन पहुंची उत्तराखण्ड खिल उठे प्रशंसकों के चेहरे
उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों में बॉलीवुड के बड़े बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों की आवाजाही लगी रहती हैं। अपने खाश लुक में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन दोपहर में जेट एयरवेज के विमान से मुंबई से देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचीं। उनके फैंस विद्या को देखते ही इतने ज्यादा उत्साहित हो गए कि उन्होंने एयरपोर्ट से बाहर आते ही प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया। काला चश्मा और सफेद बैग लेकर खास लुक में एकाएक नजर आई विद्या बालन को देखते ही प्रशंसकों के चेहरे खिल उठे। उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आते देखकर फैंस खूब खुश हुए। लेकिन विद्या ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया।
यह भी पढ़े-उत्तराखण्ड के पहले रेडियो स्टेशन के लॉन्चिंग अवसर पर अभिनेत्री विद्या बालन बेडु पाको बारामासा पर झूम उठी
उन्होंने सभी के साथ सेल्फी ली हां वो थोड़ा जल्दी में जरूर थी । बताया जा रहा है कि देहरादून में उन्हें किसी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था, इसलिए वे जल्दी ही वहां से निकल गईं। बता दें कि, हाल ही में उत्तराखंड में लांच हुए रेडियो स्टेशन 93.5 एफ.एम के लांचिंग इवेंट में भी विद्या ने यहां खूब एंजॉय किया। उस अवसर पर विद्या बालन भी उत्तराखंड को गुड मॉर्निंग देहरादून कहते हुए दिखीं। जहाँ उन्होंने रेडियो स्टेशन 93.5 एफ.एम की पूरी टीम के साथ खूब एन्जॉय किया और यहाँ तक की उत्तराखंड के प्रसिद्द लोकगीत ” बेडू बाको बरोमाशा पर झूम उठी”। वैसे तो उत्तराखंड के हसिन वादियों और यहाँ के पहाड़ी व्यंजन और संस्कृति के बॉलीवुड के कलाकार और क्रिकेटर दीवाने है ही, विद्या बालन ने भी पिछले बार उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजनों की बहुत तारीफ की थी।