Vikasnagar fire Dehradun: मृतका सोनम के 6 वर्षीय मासूम भाई नक्क्ष ने बयां की अग्निकांड की दास्तां, मासूमियत भरी बातें सुनकर भर आई सबकी आंखें….
बीते दिनों राज्य के देहरादून जिले के त्यूणी में हुए भीषण अग्निकांड से जहां एक परिवार की सारी खुशियां पल भर में चकनाचूर हो गई वहीं चार बच्चियों के जिंदा जल जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित परिजन जहां इस हृदयविदारक घटना को याद कर आंसू बहा रहे हैं वहीं मृतक बच्चियों के साथ बिताए गए कुछ सुहाने पल उन्हें बार बार अपने मासूम बच्चों की याद दिला रहे हैं। जहां एक ओर मृतक बच्चियों के पिता रूंधे हुए गले से सिर्फ इतना ही कह पा रहे हैं कि अब सब कुछ खत्म हो गया है, जीऊं तो आखिर किसके लिए जीऊं, वहीं हादसे में मृत बच्ची सोनम की मां भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पा रही है, बेटी को याद कर उसकी आंखों से बार-बार अश्रुओं की धारा फूट रही है। इन सबके बीच हादसे के प्रत्यक्षदर्शी सोनम के 6 वर्षीय मासूम भाई की बातें सुनकर स्थानीय लोगों के साथ ही शासन प्रशासन के आला अधिकारी भी अपनी आंखे नम होने से नहीं रोक पा रहे हैं।
(Vikasnagar fire Dehradun) यह भी पढ़ें- Dehradun Fire News: देहरादून घर में लगी भीषण आग 4 बच्चों की गई जिंदगी
आपको बता दें कि मृतक चार बच्चियों के साथ खेल रहे सोनम के छह वर्षीय भाई नक्क्ष ने डीआईजी निवेदिता कुकरेती को आग लगने के दौरान का पूरा घटनाक्रम बताया। डीआईजी से बातचीत में नक्क्ष ने बताया कि जिस समय मकान में आग लगी, वह अपनी बहन सोनम व मौसेरी बहन समृद्धि, अधिरा व सेजल के साथ मोबाइल से खेल रहा था। एकाएक आग लगने से हम सब बहुत डर गए थे, उसकी बहन सोनम के साथ ही अन्य सभी बहनें डरकर घर के भीतर की ओर भाग गई थी जबकि वह बाहर की ओर भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि अपने पीछे सोनम को ना देखकर वह उसे लेने के लिए दोबारा घर के अंदर की ओर गया लेकिन तब तक घर में पूरा धुआं फैल चुका था, धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, इसलिए उसकी बहन भी उसे दिखाई नहीं दी। उसने आगे कहा कि अगर कमरे में धुएं से अंधेरा नहीं होता तो वह अपनी दीदी को बचा लेता। गौरतलब है कि बीते बृहस्पतिवार को त्यूणी में हुए भीषण अग्निकांड में चार बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जिनमें से तीन बच्चियों के शव रेस्क्यू टीम को बरामद हो गए हैं जबकि एक बच्ची का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
(Vikasnagar fire Dehradun)