Vipin Sanghi High Court: विपिन सांघी होंगे उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश
उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस विपिन सांघी के नाम को मंजूरी मिल चुकी है।जी हां न्यायमूर्ति विपिन सांघी नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। बता दें कि न्यायमूर्ति विपिन सांघी का जन्म 27 अक्टूबर सन् 1961 को नागपुर में हुआ। सन् 1965 में सांघी अपने परिवार के साथ नागपुर से दिल्ली आ गए। इसके बाद दिल्ली में उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और वर्ष 1980 में दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। बताते चलें कि विपिन सांघी ने 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी गणित (ऑनर्स) से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके पश्चात लॉ फैकल्टी, कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी करके उसी साल वकील के रूप में इन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में दाखिला लिया।(Vipin Sanghi High Court)
यह भी पढ़िए: आईपीएल 2022: उत्तराखंड के आकाश मधवाल हुए मुंबई इंडियंस में चयनित, प्रदेश का बड़ा मान
न्यायमूर्ति विपिन सांघी के दादा स्वर्गीय वीके सांघी तथा पिता स्वर्गीय जीएल सांघी भी वरिष्ठ अधिवक्ता रह चुके थे। बता दें कि न्यायमूर्ति सांघी ने शुरू में वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रहतोगी के साथ कार्य किया। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के पैनल वकील के रूप में सांघी को नियुक्त किया गया। बताते चलें कि दिसंबर 2005 में सांघी दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किए हुए । 29 मई, 2006 को सांघी दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए। 11 फरवरी, 2008 को विपिन सांघी की नियुक्ति एक न्यायाधीश के रूप में की गई।