Vipin Sanghi High Court: विपिन सांघी को उत्तराखंड हाई कोर्ट का 12वां मुख्य न्यायाधीश किया गया नियुक्त, 28 जून को लेंगे शपथ
दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का 12वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। बताया गया है कि उन्हें आगामी 28 जून को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर देहरादून राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.)गुरमीत सिंह शपथ दिलाएंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शाम 6.15 बजे किया गया है। बता दें कि वर्तमान में संजय कुमार मिश्रा उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जस्टिस विपिन सांघी से पहले न्यायमूर्ति अशोक देसाई, एच.एस.कपाड़िया, विकास श्रीधर शिरपुरकर, सीरियक जोसफ, राजीव गुप्ता, विनोद गुप्ता, जे.एस.खेहर, बारिन घोष, के.एम.जोसेफ, रमेश रंगनाथन और राघवेंद्र सिंह चौहान उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।(Vipin Sanghi High Court)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी निशुल्क कर सकेंगे जेईई परीक्षा कोचिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस विपिन सांघी, उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के 12वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। बता दें कि 27 अक्टूबर 1961 को नागपुर में जन्मे विपिन सांघी ने दिल्ली से स्कूली शिक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात वर्ष 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी गणित(ऑनर्स)से स्नातक किया है। तदोपरांत उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी से एलएलबी कर वकालत के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाए। सबसे खास बात तो यह है कि न्यायमूर्ति विपिन सांघी के दादा वीके सांघी और पिता जी एल सांघी भी वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं। बात जस्टिस विपिन सांघी की करें तो, वह इससे पहले दिसंबर, 2005 में दिल्ली उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित हुए। जिसके बाद उन्हें 29 मई, 2006 में दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। तदोपरांत उन्हें 11 फरवरी, 2008 को बतौर न्यायाधीश दिल्ली हाईकोर्ट में शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें- दूनवासियों के लिए खुशखबरी, रिंग रोड को मिली हाईकोर्ट से हरी झंडी मसूरी का सफर होगा आसान