Uttarakhand Weather News: उमस भरी गर्मी से मिली निजात, पहाड़ में जमकर हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक जारी किया है भारी बारिश का अलर्ट..
Uttarakhand Weather News: ऐसा लगता है उत्तराखंड में मानसून की दूसरी भारी बारिश ने फिर रफ्तार पकड़ ली हो। झमाझम बारिश से जहाँ राज्य के मैदानी क्षेत्रों में लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली है पर्वतीय क्षेत्रों में भारी तबाही भी हुई है। बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली के साथ 14 जुलाई तक कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।t
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा 12जुलाई तक इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
अगर बात करें गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की तबाही की तो शनिवार रात और रविवार की सुबह हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने से बंद हाे गया है। इसके साथ ही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। वहीं कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के कपकोट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी से हुए भूस्खलन से एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जमींदोज हो गया। मकान के जमींदोज हो जाने से उसमें रहने वाले परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमे पति -पत्नि समेत आठ साल के बच्चे की मौत की खबर है। उधर राज्य के अल्मोड़ा जिले में मरचूला के पास मुरादाबाद से कार्बेट पार्क घूमने आए पिता-पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गए। पुलिस विभाग की टीम एसडीआरएफ के साथ लापता पिता पुत्र की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश ने मचायी तबाही, मलबे में घर दबने से पति -पत्नी समेत बच्चे की भी मौत