Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="Cloud Burst in uttarakhand chamoli district"

उत्तराखण्ड

चमोली

उत्तराखंड: चमोली में फटा बादल एक इंजीनियर की मलबे में दबने से मौत पाँच लोग हुए घायल

Cloud Burst In Uttarakhand: चमोली जिले में एक बार फिर फटा बादल, मलबे में दबने से सड़क निर्माण कार्यों में लगे इंजीनियर की मौत..

राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम का तांडव जारी है। आज एक बार फिर राज्य के चमोली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां ताली अंसारी गांव में आज सुबह बादल फटने (Cloud Burst In Uttarakhand)से तबाही मच गई। जिससे हुए भूस्खलन से एक मकान जमींदोज हो गया। जिसके मलबे में दबकर एक इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बादल फटने की सूचना पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है । गम्भीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि ये सभी लोग पीएमजीएसवाई की तहत बन रही सड़क निर्माण के कार्यों में लगे थे और गांव के ही पंचायत घर में रह रहे थे। यही पंचायत घर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त होकर जमींदोज हो गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के 08 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कुछ जिलों को भूस्खलन की चेतावनी

दो मशीन आपरेटर, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल, दो अन्य लोगों को भी आई है चोटें:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के पोखरी तहसील के ताली अंसारी गांव में आज सुबह करीब तीन बजे के आसपास बादल फट गया। जिससे पूरे गांव में तबाही मच गई। बादल फटने से हुए भूस्खलन की चपेट में आकर एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसके मलबे में दबकर रूद्रप्रयाग जिले के बनोली गांव निवासी अवर अभियंता मयंक सेमवाल पुत्र सतीश चंद्र की मौत हो गई जबकि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले पोकलेंड मशीन ऑपरेटर जयपाल सिंह पुत्र जोगीराम , चमोली जिले के नौली गांव निवासी जेसीबी ऑपरेटर अनिल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, नेपाल के वर्धा जिले के रहने वाला मजदूर रमेश पुत्र चंचल गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भयावह हादसा, पहाड़ी से भरभरा के आया मलबा तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू कार्य जारी

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top