अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी केमू की बस (KEMU BUS), चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा…
राज्य के बागेश्वर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही केएमओयू की एक बस (KEMU BUS) एआरटीओ आफिस के पास एकाएक अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। जिससे मौके पर यात्रियों की चीख पुकार मच गई। बताया गया है कि घटना के वक्त बस में 15 यात्री सवार थे। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया गया है। वो तो गनीमत रही कि चालक हंसा गिरी की सूझबूझ के कारण बस सड़क पर ही पलट गई और जान-माल का कोई नुक़सान नहीं हुआ। अन्यथा यही हादसा अगर किसी अनियंत्रित मोड़ पर हुआ होता तो गाड़ी कम-से-कम 100 मीटर गधेरे में जाती, जिसमें जन-धन की हानि भी हो सकती थी। बहरहाल चालक की सूझबूझ से एक बार फिर एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में 13 लोगो को हल्की चोटें आई हैं जबकि दो यात्री गम्भीर रूप से घायल बताए गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज बस के ब्रेक फेल, चालक ने मौके पर दिखाई सूझबूझ, बच गई 15 यात्रियों की जिंदगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह हल्द्वानी से केएमओयू की एक बस वाहन संख्या यूके-02पीए-0027 बागेश्वर की ओर रवाना हुई। बताया गया है कि जैसे ही बस दोपहर ढाई बजे के आसपास बागेश्वर जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर एआरटीओ आफिस के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। बस के बीच सड़क में पलट जाने से दुर्घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हादसे में बस में सवार 2 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य 13 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने वाहन में सवार सभी घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार अभी भी चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। गम्भीर रूप से घायल दो यात्रियों की हालत भी स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, केमू की बस पलटी…16 लोग घायल