Connect with us
Uttarakhand news: Suspected death of quarantine student in hostel room at IIT Roorkee, report was corona negative

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: IIT रुड़की में हॉस्टल के कमरे में क्वारंटीन छात्र की संदिग्ध मौत, रिपोर्ट थी कोरोना निगेटिव

आईआईटी रुड़की (IIT ROORKEE)के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,एमटेक सेकंड ईयर का छात्र था मृतक..

राज्य के हरिद्वार जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां आईआईटी रुड़की (IIT ROORKEE) में अध्ययनरत एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक छात्र एमटेक सेकंड ईयर में था और कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के कारण बीते 11 अप्रैल से अपने कमरे क्वारंटीन था, लेकिन उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी। बावजूद इसके छात्र की संदिग्धावस्था में हुई मौत की खबर से जहां कालेज परिसर में हड़कंप मचा हुआ है वहीं छात्र के परिवार में भी मातम पसरा हुआ है। फिलहाल अभी तक छात्र की मौत का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है, चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गांव के भूमिया मंदिर के पास मिला पिता का शव, 30 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से चंडीगढ़ निवासी प्रेम सिंह आईआईटी रुड़की में एमटेक सेकंड ईयर का छात्र था।‌ कोरोना पोजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के कारण वह बीते 11 अप्रैल से अपने कमरे में क्वारंटीन था। बताया गया है कि बीते रोज प्रेम कालेज के अन्य छात्रों को अपने कक्ष में बेहोशी की हालत में मिला। जिस पर छात्रों ने इसकी सूचना तुरंत संस्थान प्रशासन को दी। जिसके बाद कालेज प्रबंधन द्वारा प्रेम को तुरंत आईआईटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रेम को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सिविल अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि प्रेम के मुंह से झाग निकल रही थी। मौत के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा स्कूटी सवार दसवीं कक्षा के छात्र की मौके पर ही मौत

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!