दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दिव्यांग युवती की मौके पर ही मौत, ऊधमसिंह नगर (Udhamsingh Nagar) जिले में हुआ हादसा..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर आज फिर राज्य के ऊधमसिंह नगर (Udhamsingh Nagar) जिले से सामने आ रही है जहां बुरी तरह शराब के नशे में धुत होकर ट्रक चला रहे चालक ने दिव्यांग युवती को बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में दिव्यांग युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को मत वाहन गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत, दवा लेकर लौट रहे थे घर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की रूद्रपुर तहसील के वार्ड नंबर 22 रंपुरा निवासी रेखा पुत्री नेतराम बीते रोज रात आठ बजे के आसपास अपने भाई कैलाश के साथ रामपुर हाईवे से चाय की दुकान बंद कर घर को लौट रही थी। बताया गया है कि जैसे ही वह एएन झा इंटर कॉलेज के पास पहुंची तो रुद्रपुर से रामपुर की ओर जा रहे एक बेलगाम ट्रक ने उसे बुरी तरह रौंद दिया। जिससे रेखा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके भाई कैलाश ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया तो वह बुरी तरह शराब के नशे में धुत मिला। बता दें कि आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाली रेखा पांच भाई बहनों में चौथे नंबर की थी और वह बांये हाथ से दिव्यांग भी थी। बावजूद इसके परिजनों का हाथ बंटाने के लिए उसने अपने भाई कैलाश के साथ मिलकर पहली नवरात्रि से ही एएन झा इंटर कॉलेज के पास चाय की दुकान खोली थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा स्कूटी सवार दसवीं कक्षा के छात्र की मौके पर ही मौत