उत्तराखण्ड रोडवेज की चलती बस में अचानक हुआ विस्फोट, एक यात्री की मौत, पुलिस कर रही है जांच
राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां सड़क पर चलती उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस में एकाएक विस्फोट हो जाने से न सिर्फ खिड़कियों के शीशे टूट गए बल्कि एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर मृतक युवक के चेहरे के चीथड़े-चीथडे़ उड़ गए। हादसे की खबर मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि बस में सवार अन्य यात्रियों का कहना है कि घटना से पूर्व मृतक युवक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एकाएक मोबाइल फोन फटने से रोडवेज बस में यह विस्फोट हुआ होगा। फिलहाल घटना की छानबीन में जुटी पुलिस को इस बात का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चलती रोडवेज बस में चालक को पड़ा दौरा, स्कूटी आई चपेट मे
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब पांच बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस रोज की तरह कोटद्वार से पौड़ी के लिए रवाना हुई। कोटद्वार से बस में नौ यात्री बैठे थे। बताया गया है कि जैसे ही बस दुगड्डा से गुमखाल की ओर जाने लगी तो करीब पांच बजकर 45 मिनट पर एकाएक भदालीखाल के पास बस में तेज विस्फोट हुआ। बस में एकाएक विस्फोट होने की आवाज सुनकर यात्रियों में अफ़रा-तफ़री मच गई। जिस पर बस चालक सुनील कुमार ने तुरंत बस रोक दी। आसपास देखने पर पता चला कि यह विस्फोट बस की आखरी सीट पर हुआ था। इस विस्फोट के कारण एक व्यक्ति बुरी तरह अचेत अवस्था में पड़ा था तथा बस की खिड़की का शीशा भी टूटा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत बस को यात्रियों समेत बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया जहां चिकित्सकों ने अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त प्रखंड थलीसैंण के ग्राम कोटा (चोपराकोट) निवासी शिव सिंह के रूप में हुई।