Connect with us
Uttarakhand government again reduced the number of people attending the wedding ceremony, issued by Marriage Guidelines

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार ने फिर घटाई शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या गाइडलाइन जारी

Uttarakhand: सरकार ने जारी की शादी समारोहों के लिए न‌ई गाइडलाइन (Marriage Guidelines)..

राज्य में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य सरकार लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए न‌ई-न‌ई गाइडलाइन जारी कर रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर न‌ई गाइडलाइन जारी करते हुए शादी समारोह के साथ ही सार्वजनिक आयोजनों में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या को घटाकर 50 तक सीमित कर दिया है। अर्थात अब प्रदेश में आयोजित होने वाले शादी समारोह में अब अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले हाल ही में शादी समारोहों में सम्मिलित होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या को घटाकर 100 किया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, तीन दिन और बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर शादी समारोहों में सम्मिलित होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या को घटाकर 50 कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को जिलों में कर्फ्यू लगाने अथवा कड़े नियम लागू करने की छूट भी दे दी गई है। इतना ही नहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों के द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है, वह रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेट करने के साथ ही कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यह सभी आदेश यह आदेश रविवार को राज्य की अपर सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने फिर घटाई शादी समारोहों में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!