Uttarakhand Roadways: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार बंद कर सकती है अंतरराज्यीय परिवहन (Interstate)..
उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर उत्तराखण्ड रोडवेज के दूसरे राज्यों में होने वाले संचालन को लेकर है। जिसके मुताबिक उत्तराखण्ड सरकार अंतराज्यीय (Interstate) परिवहन सेवाओं पर एक बार फिर रोक लगाने जा रही है। बता दें कि विगत वर्ष लाकडाउन के समय भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिली थी। हालांकि अभी तक इस दिशा में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है परन्तु बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार इस विकल्प पर भी विचार कर रही है। उधर दूसरी ओर इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दूसरे राज्यों के लिए सीमित संख्या में रोडवेज बसों संचालन किया जा रहा है परन्तु यदि सरकार ने आदेश दिया तो इसे पूर्ण रूप से रोक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियो की बैठक में आज होगा फैसला
बता दें कि देश के कई राज्यों ने पहले ही अंतराज्यीय परिवहन सेवाओं को रोकने का फैसला कर लिया है। यह फैसला या तो राज्य सरकारों की ओर से लिया गया है या फिर राज्यों के रोडवेज प्रबंधन ने खुद ही अंतराज्यीय परिवहन सेवाओं को ठप कर दिया है। हाल ही में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रोडवेज प्रबंधन ने अंतरराज्यीय परिवहन सेवाओं को रोकने का फैसला किया है। रोडवेज प्रबंधन के इस फैसले के बाद अब उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तराखण्ड में भी दाखिल नहीं हो पाएंगी। बताते चलें कि दूसरे राज्यों में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में पहले से ही अंतराज्यीय परिवहन सेवाओं को रोकने की मांग उठ रही है। परंतु इस दिशा में अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया जा सका है। हालांकि राज्य सरकार द्वारा अंतरराज्यीय परिवहन सेवाओं को रोकने के इस कठोर फैसले से उत्तराखंड परिवहन निगम को वित्तीय नुकसान होना तो लाजमी ही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइन, सार्वजनिक वाहनों में 50% यात्री ही कर सकेंगे सफर