Uttarakhand: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के साथ ही बारातियों घरातियों को अनिवार्य रूप से करानी होगी कोरोना जांच, सभी के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट (Negative Report) होगी अनिवार्य (Compulsory) ..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर बारीकी से नजर रखें हुए हैं। मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के मंत्री खुद सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखें हुए हैं। अगर जरूरत हुई तो कोरोना कर्फ्यू के पहले चरण से भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में शादियों से भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार शादी समारोहों के लिए सख्त गाइडलाइन बनाने जा रही है। जिसके तहत न सिर्फ दुल्हा-दुल्हन को शादी से पहले कोरोना जांच करवानी जरूरी होगी वरन शादी में शामिल होने वाले बारातियों घरातियों के पास भी कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट (Negative Report) होना अनिवार्य (Compulsory) होगी। इस संबंध में जल्द ही सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शादी में घटी अधिकतम लोगों की संख्या, आशा कार्यकत्रियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
बता दें कि सरकार द्वारा जारी वर्तमान गाइडलाइंस के अनुसार अभी तक केवल शादी में सम्मिलित होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या 20 लोगों तक सीमित की गई है। लेकिन उनके लिए ना तो अभी तक कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट का अनिवार्य प्रावधान नहीं किया गया था और ना ही दूल्हा-दुल्हन को अनिवार्य रूप से कोरोना की जांच करवाने के लिए कहा गया था।
उत्तराखण्ड सरकार ने फिर घटाई शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या, अब सीधे 25 से भी कम