दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में शिक्षक दंपती की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, देवप्रयाग (Devpryagag) के पास हुआ हादसा..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को ना मिलती हों। सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां देवप्रयाग (Devpryagag) के पास एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार में सवार शिक्षक दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं शिक्षक जगत में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल…
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के उज्याड़ी गांव निवासी रविन्द्र सिंह अपनी पत्नी सुषमा देवी के साथ अपनी कार से मंगलवार को पौड़ी से देहरादून की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार देवप्रयाग से 10 किमी आगे कुंडाधार के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक सुषमा प्राथमिक विद्यालय ल्वली बड़गांव (पौड़ी गढ़वाल) में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात थी, जबकि रविंद्र जूनियर हाईस्कूल देहलचौरी बाड़ा में एक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे। ग्रामीणों का कहना है कि सुषमा पिछले कुछ दिनों से कार चलाना सीख रही थी और हादसे के समय भी कार को सुषमा ही चला रही थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाया वाहन, चालक की मौत