Connect with us

LOCKDOWN IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में 1 जून के बाद हटाया जा सकता है लाकडाउन सरकार ने मीडिया से की बातचीत

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) सरकार 1 जून के बाद हटा सकती है लाकडाउन (Lockdown) की पाबंदियां, पेयजल मंत्री ने दिए संकेत..

राज्य (Uttarakhand) में कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। कोरोना के मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए जहां आम जनमानस 1 जून से लॉकडाउन/कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने की आस लगाए बैठा है वहीं राज्य सरकार भी एक जून से लॉकडाउन (Lockdown) खत्म करने पर विचार कर रही है। हालांकि केन्द्र सरकार द्वारा बीते रोज जारी गाइडलाइंस के अनुसार यह स्पष्ट है कि अभी कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की ढील नहीं मिलेगी। केन्द्र सरकार द्वारा बीते रोज राज्यों को निर्देश जारी कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आगामी 30 जून तक कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह सख्ती बरतने की बात कही गई है। वहीं लॉकडाउन/ कोरोना कर्फ्यू की समाप्ति के बारे में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा है कि प्रदेश में घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार एक जून के बाद लॉकडाउन हटाने पर विचार कर सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में कोरोना ने मचाया ऐसा कहर सरकार ने लिया अब बड़ा फैसला, नया आदेश जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार आगामी एक जून से कोविड कर्फ्यू को पूरा या आंशिक रूप से हटाने पर विचार कर सकती है। इसके पीछे उन्होंने कोरोना संक्रमण की घटती संख्या का हवाला दिया है। पत्रकार वार्ता में पेयजल मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता के सहयोग से कोरोना को हराने के लिए सरकार द्वारा किया गया कोविड कर्फ्यू का प्रयोग सफल रहा है। इसी कारण अब राज्य में कोविड की चेन टूट रही है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार लॉकडाउन/कोरोना कर्फ्यू में छूट देने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन/कोरोना कर्फ्यू के संबंध में कोई भी निर्णय राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में चर्चा के दौरान आम सहमति बनने के बाद लिया जाएगा। विदित हो कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बीते 11 म‌ई से सम्पूर्ण राज्य में सख्त कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर :उत्तराखंड में कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकार की बनी नई रणनीति

More in LOCKDOWN IN UTTARAKHAND

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!