दर्दनाक सड़क हादसे (Car Accident) में कार चालक की मौत, चौखुटिया में रहकर करता था डेंटिंग पेंटिंग का काम..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने (Car Accident) से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चालक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का रहने वाला बताया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से पत्थर गिरने से मैक्स अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत कई लोग घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के फलोलागंज ठाकुरद्वारा निवासी राशिद पुत्र भूरा अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में रहकर डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था। बताया गया है कि वह अपनी कार वाहन संख्या डीएल-2-सीजे-3792 से अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही उसकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछोड़ से कुछ पहले चरीक्यारी के चरीधार क्षेत्र के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे राशिद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटनाग्रस्त कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र मात्र 25 वर्ष बताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई कार, एक महिला समेत दो लोगों की मौत