पहाड़ में आदमखोर गुलदार (Guldar) का आतंक, मंगलवार तड़के एक युवक को बनाया अपना निवाला, जंगल में मिला मृतक का क्षत-विक्षत शव, परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में दहशत का माहौल..
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज फिर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार (Guldar) ने एक युवक को अपना निवाला बना लिया। खोजबीन करने पर ग्रामीणों को युवक का क्षत-विक्षत जंगल में पड़ा मिला। घटना के बाद से जहां मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दहशत ग्रस्त ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरे लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में गुलदार का आंतक, खेत में काम कर रही महिला पर हमला कर उतारा मौत के घाट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल विकासखंड के ग्राम पंचायत बमराडी के भैंस्वाड़ा गांव निवासी दिनेश चंद्र ढौंडियाल पर मंगलवार तड़के करीब साढ़े छः बजे एक आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया। इससे पहले कि दिनेश कुछ समझ पाता गुलदार उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया। काफी खोजबीन करने पर ग्रामीणों को दिनेश का क्षत-विक्षत शव उसके घर से करीब दो सौ मीटर दूर जंगल में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मृतक के शरीर पर गुलदार के पंजे और जबड़े के निशान मिले हैं। इतना ही नहीं मृतक का दाहिना पैर भी गुलदार ने खाया हुआ है। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में आदमखोर गुलदार ने खेत से घर आ रही 3 वर्षीय मासूम को बनाया अपना निवाला