uttarakhand: अल्मोड़ा (almora) जिले में बहने वाली गगास नदी के खरेटी खाव में नहाने गया था कुंदन , तेज बहाव के बीच पत्थरो में फंसने से हुई मौत…
उत्तराखण्ड (uttarakhand) के अल्मोड़ा (almora) जिले के द्वाराहाट ब्लॉक के अन्तर्गत कुलसीवी गांव के एक युवक की गगास नदी के खरेटी खाव में डूबने से मौत हो गई। दरअसल नदी में नहाने की वीडियो बनाने के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार रानीखेत तहसील के द्वाराहाट ब्लॉक के बख्तल कुलसीवी इलाके के तीन युवक घर से बग्वाली पोखर आए थे। यहां खरेठीखाव में गगास नदी में छलांग लगाकर नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि उसके साथ नदी में कूदा दूसरा युवक जैसे तैसे बच गया। जबकि तीसरा दोस्त नदी में कूदने का वीडियो बना रहा था। जिसमें 27 साल के कुंदन सिंह पुत्र भोपाल सिंह की डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, ननिहाल घूमने गए भाई-बहन की झील में डूबने से मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बख्तल (कुलसीवी) निवासी कुंदन सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह शाम करीब 4 बजे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए बासुलीसेरा के गगास नदी के खरेटी खाव (तलाब) में गया था। बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह उफान पर चल रही गगास नदी के गहरे क्षेत्र में कूदा और नदी के अंदर बड़े पत्थरों के बीच फंस गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा खरेटी खाव (तलाब) में कई घंटे से सर्च आपरेशन चलाया जा गया जिसके बाद भी शव का कोई पता नहीं लग सका। दूसरे दिन पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बहार निकाला। बता दें कि युवक के पिता कुलसीवी पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है और माता का काफी वर्ष पूर्व ही निधन हो चुका था। इस खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुल्हन को विदा करने गए भाई के साथ ही पांच किशोरों की नदी में डूबने से मौत