दर्दनाक कार हादसे (Car Accident) में चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने (Car Accident) से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार सड़क से पलटकर करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। जिससे दुर्घटनाग्रस्त कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: काफलीगैर में दर्दनाक सड़क हादसा खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से एक कार वाहन संख्या यूके-04-8490 गिरेछीना की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही कार सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग में आगररौलकुड़ी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस भयावह हादसे में कार चालक गौरव बिष्ट पुत्र किशन सिंह बिष्ट निवासी सतरासी अरेडिया के तोक बजेली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार नरेंद्र बिष्ट पुत्र चंदन सिंह बिष्ट व विनोद बिष्ट पुत्र राम सिंह बिष्ट गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भयावह हादसा रोडवेज बस के अचानक हो गए ब्रेक फेल, बाल बाल बचे यात्री