Connect with us

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

देश

सिनेमा जगत

नहीं रहे ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार, सीने जगत में शोक की लहर

नहीं रहे दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip kumar), 98 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, सिनेमा जगत में शोक की लहर..

समूचे देश के लिए बॉलीवुड से दुखद खबर सामने आ रही है जहां हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip kumar) का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 98 वर्ष के थे। बताया गया है कि वह बीते काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। पिछले दिनों ही उन्हें परिजनों द्वारा मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की निधन की खबर से जहां उनके परिवार को मातम पसर गया वहीं उनके फैंस के साथ ही समूचे बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। दिलीप कुमार के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी यादें साझा कर उन्हें नम आंखों से श्रृद्धांजलि दें रहे हैं। बता दें कि दिलीप कुमार ने आज यानी बुधवार की सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका इलाज कर रहे डॉ. पार्कर ने दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की वादियों में शूट की गई थी इरफान की ये फिल्में , अब कह गए दुनिया से अलविदा..

प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार का बुधवार को लम्बी बिमारी के बाद निधन हो गया। बता दें कि उन्होंने ‘शहीद’, ‘मेला’, ‘बाबुल’, ‘फुटपाथ’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा-जमुना’, ‘राम और श्याम’, ‘कर्मा’ जैसी कई अन्य सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। वह आखिरी बार साल 1998 में फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे। बताते चलें कि फिल्मी दुनिया में उनके शानदार सफर के लिए भारत सरकार द्वारा उन्हें कई अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। जिनमें पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म भूषण जैसे कई अन्य प्रमुख अवॉर्ड भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मूल के अभिनेता राहुल वोहरा का कोराना से निधन, अंतिम पोस्ट में कहा था सब्र हार चुका हूं

Sunil

सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top