उत्तर प्रदेश सरकार ने दी अपने राज्य की सीमाओं में दूसरे राज्यों की बसों (Roadways bus) को प्रवेश की अनुमति, उत्तराखण्ड (Uttarakhand) को भी मिलेगा लाभ, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों का सफर होगा आसान..
उत्तराखण्ड रोडवेज से दूसरे प्रदेशों की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे प्रदेश (Uttarakhand) वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे प्रदेशों की रोडवेज बसों को अपने राज्य की सीमाओं में प्रवेश की अनुमति दे दी है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद अब जहां उत्तराखंड रोडवेज की बसें (Roadways bus) यूपी जा सकेंगी वहीं दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों के लिए भी उत्तराखण्ड रोडवेज से सफर सुगम हो जाएगा। जिसके तहत यूपी से दिल्ली और उत्तराखंड के बीच बसों का संचालन गुरुवार से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में शासन से जारी दिशा निर्देश पर परिवहन निगम के एमडी ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को बस संचालन शुरू करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: दिल्ली से उत्तराखंड के बीच सुबह की बस शुरू, चार बसें फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए भी
विदित हो कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान दूसरे राज्यों की परिवहन सेवाओं पर राज्य की सीमाओं में प्रवेश को लेकर प्रतिबंध लगा दिया था। जिस कारण जहां उत्तराखंड रोडवेज ने उत्तर प्रदेश जाने वाली अपनी सभी बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था वहीं दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के लिए भी बस सुविधाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी। हालांकि उत्तराखण्ड रोडवेज द्वारा हाल ही में बसों को दूसरे रूटों से दिल्ली आदि राज्यों के लिए भेजा जा रहा था। अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बसों को प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों में संचालित हो सकेंगी।
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS: उत्तराखंड से चंडीगढ़, हिमाचल के लिए रोडवेज बसें हुई चालू