थम नहीं रहा पहाड़ में तेंदुए का आतंक, राज्य में पहली बार पिथौरागढ़ जिले के इन जिलों में तेंदुए के खौफ के चलते प्रशासन ने घोषित किया नाइट कर्फ्यू…
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर बीते दिनों राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आई थी जहां बजेटी वार्ड के पाटा गांव में बीते रविवार को एक आदमखोर तेंदुए ने आठ वर्षीय मासूम बच्ची मानसी को घर के अंदर से अपना निवाला बना लिया था। बता दें कि इस घटना से दहशतज़दा ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की टीम ने न सिर्फ तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाए थे बल्कि वन विभाग की टीम आदमखोर तेंदुए की तलाश में लगातार दस्तक भी दे रही थी। बावजूद इसके उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में घर के अन्दर से आठ साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, मिला क्षत-विक्षत शव
अब खबर आ रही है कि तेंदुए के बढ़ते आतंक को देखते हुए जिले के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने एहतियातन तौर पर क्षेत्र के पौंण, पपदेव, बजेटी, जीआईसी, चंडाक सड़क और रई क्षेत्र में 21 सितंबर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह नाइट कर्फ्यू शाम छः बजे से सुबह छः बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान लोगों के बाहर निकलने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा तथा नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि राज्य में ऐसा पहली बार होगा जब तेंदुए के आतंक के चलते प्रशासन द्वारा नाईट कर्फ्यू घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में तेंदुए का आतंक, जंगल में लकड़ियां लेने गई महिला को बनाया अपना निवाला