Connect with us
TV actress nikita sharma got married at Triyuginarayan temple in Uttarakhand, see beautiful marriage pictures nikita sharma marriage Uttarakhand news devbhoomidarshan portal

उत्तराखण्ड

इस टीवी अभिनेत्री ने उत्‍तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में रचाई शादी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

बिजनेसमैन रोहनदीप सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी टेलीविजन अभिनेत्री निकिता शर्मा, त्रियुगीनारायण मंदिर में लिए सात फेरे..

देवभूमि उत्तराखंड की हसीन वादियां जहां देश-विदेश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है वहीं यहां की पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों के बारे में जानकर लोग खुद को रोक नहीं पाते है। जब देश विदेश के लोग खुद को उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित होने से नहीं रोक पाते हों तो ऐसे में हम उत्तराखंडी कैसे अपनी मातृभूमि से दूर रह सकते हैं। यही कारण है कि कभी सूकून के पल बिताने, तो कभी पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रवासी उत्तराखंडी भी यदा-कदा अपने गांव आते रहते हैं। इस बात को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री निकिता शर्मा ने, जो इगास के पावन पर्व पर रूद्रप्रयाग जिले में स्थित शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह बंधन में बंध गईं हैं। निकिता ने इस पावन स्थल पर बिजनेसमैन रोहनदीप सिंह के साथ सात फेरे लिए।
TV actress nikita sharma got married at Triyuginarayan temple in Uttarakhand, see beautiful marriage picturesयह भी पढ़ें- विदेशी जोड़े को ऐसी भायी पहाड़ी संस्कृति उत्तराखण्ड की पावन भूमी में बंधे वैवाहिक जीवन में

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली निकिता शर्मा बीते 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गईं हैं। बता दें कि स्वरागिनी, दो दिल एक जान, शक्ति और फिर लौट आई नागिन सीरियल में काम कर चुकीं निकिता के विवाह समारोह में पारिवारिक सदस्यों के अतिरिक्त कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे। इस दौरान दुल्हन बनी निकिता ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी। गुपचुप तरीके से हुई इस शादी का पता लोगों को तब चला जब निकिता ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। बताते चलें कि लोक मान्यताओं के अनुसार त्रियुगीनारायण मंदिर में ही अग्निकुंड को साक्षी मानकर माता पार्वती और भगवान शिव ने भी सात फेरे लिए थे।
TV actress nikita sharma got married at Triyuginarayan temple in Uttarakhand, see beautiful marriage picturesTV actress nikita sharma got married at Triyuginarayan temple in Uttarakhand, see beautiful marriage pictures

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में की इटली के जोड़े ने वैदिक परंपराओं के अनुसार शादी, ग्रामीण भी हुए शामिल

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!