Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="foreigners couple marriage uttarakhand news bride groom"

उत्तराखण्ड

रूद्रप्रयाग

विदेशी जोड़े को ऐसी भायी पहाड़ी संस्कृति उत्तराखण्ड की पावन भूमी में बंधे वैवाहिक जीवन में

हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधी विदेशी जोड़ी (Foreigners Couple), स्थानीय लोगों की मदद से पहाड़ के मंदिर में की शादी (Marriage Uttarakhand)..

भारतीय संस्कृति सदा से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जानी जाती हैं। यही कारण है कि देश-विदेश के लोग भारत आकर न केवल हिन्दू धर्म अपना लेते हैं बल्कि कुछ विदेशी तो हिन्दू रीति रिवाजों से शादी के अटूट बंधन में बंधना भी गौरव की बात समझते हैं। आज हम आपको एक और ऐसी ही विदेशी जोड़ी (Foreigners Couple) से रूबरू करा रहे हैं जो आए तो भारत भ्रमण को थे, लेकिन साथ-साथ भ्रमण करते-करते दोनों को आपस में प्रेम हो गया। देवभूमि उत्तराखंड में भ्रमण के दौरान दोनों को हिंदू रीति-रिवाजों ने इतना आकर्षित किया कि उन्होंने रूद्रप्रयाग जिले के एक मंदिर में पारम्परिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी (Marriage Uttarakhand) कर ली। जी हां.. हम बात कर रहे हैं स्पेन के रहने वाले स्केजल और अमेरिका की रहने वाली मेरिक की, जो बीते गुरुवार को रूद्रप्रयाग जिले के गीता कुटिर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। इस विदेशी नवविवाहित जोड़े का कहना है कि भारत उन्हें पहले से ही आकर्षित करता रहा है और अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने यह भी महसूस किया है कि भारतीय बहुत मददगार होते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि भारत आने से पहले दोनों एक दूसरे को जानते-पहचानते भी नहीं थे।
यह भी पढ़ें- पहाड़ी लड़की और जर्मनी के पायलट ने पहाड़ी रीती रिवाज से की उत्तराखण्ड में धूमधाम से शादी

दिल्ली में हुई दोनों की पहली मुलाकात, गुरुवार को मंदिर में सात फेरे लेकर दोनों काफी खुश:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से अमेरिका के रहने वाली मेरिक स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत भ्रमण पर आई थी। भ्रमण के दौरान उनकी मुलाकात दिल्ली में स्पेन के रहने वाले स्केजल से हुई, जो एक व्यवसाई है। इन दिनों स्केजल भी भारत में घूमने आए थे। मुलाकात के बाद साथ में देश के विभिन्न स्थानों पर घूमते-घूमते दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और उन्होंने भ्रमण पूरा करने के बाद आपस में विवाह करने का निश्चय किया। बता दें कि एक सप्ताह पहले दोनों घूमते-घूमते ऋषिकेश पहुंचे। जहां कि खूबसूरती ने उनका मनमोह लिया। जिसके बाद वह राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की ओर आकर्षित हुए। बीते बुधवार को रूद्रप्रयाग से 26 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा पहुंचे जहां उनकी मुलाकात अमित सजवाण से हुई। अमित एक होटल के संचालक है। दोनों ने अमित को बताया कि वे दोनों हिंदू धर्म से प्रभावित हैं और हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करना चाहते हैं। जिस पर अमित ने न केवल दोनों को आश्वस्त किया बल्कि गुरुवार को स्थानीय लोगों के सहयोग से गीता कुटीर मंदिर में दोनों का विवाह भी कराया। विवाह के बाद दोनों काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में की इटली के जोड़े ने वैदिक परंपराओं के अनुसार शादी, ग्रामीण भी हुए शामिल

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top