Uttarakhand: दुबई (dubai) में आकस्मिक मौत (Death) की खबर से परिवार में मचा कोहराम, थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू…
राज्य (Uttarakhand) के चम्पावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां के एक युवक की दुबई (dubai) में अकस्मात मौत (Death) हो गई। युवक की मौत का कारण हृदयाघात बताया गया है। मृतक युवक की पहचान चौड़ा राजपुरा के प्रधान मन्नू कठायत के बड़े भाई दीवान सिंह कठायत के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक दीवान दुबई की एक कंपनी में काम करता थे। उनकी आकस्मिक मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। मृतक दीवान अपने पीछे 11 माह की एक मासूम बेटी के साथ ही पूरे परिवार को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के कमलेश भट्ट का दिल्ली से वापस लौटाया गया शव, बीते दिनों दुबई में हुई थी मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के चौड़ा राजपुरा गांव निवासी दीवान सिंह कठायत दुबई की किसी कम्पनी में काम करते थे। वह गांव के ग्राम प्रधान मन्नू कठायत के भाई थे। बताया गया है कि बीती रात 11 बजे के आसपास दीवान सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिस पर साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। परिजनों के मुताबिक मृतक दीवान का शव रविवार को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। दीवान की मौत की खबर से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं उनकी 11 माह की मासूम बेटी के सिर से भी पिता का साया उठ गया है। मासूम बच्ची का चेहरा देखकर परिजनों को सांत्वना देने जा रहे आस-पास के ग्रामीण भी अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वाल: बेटे के शव को दिल्ली से वापस लौटाए जाने की खबर सुनते ही बिलख पड़ी माँ..